:4::::: कार्डधारियों को कम मिल रहा चावल
माले जिला सचिव ने जांच कीप्रतिनिधि, घाघराराज्य खाद्यान्न भंडार घाघरा से खाद्यान्न उठाव में अनियमितता बरते जाने की शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को भाकपा माले जिला सचिव विजय कुमार सिंह ने खाद्यान्न भंडार का निरीक्षण कर खाद्यान्न उठाव की जानकारी ली. घाघरा प्रखंड क्षेत्र के डुको, चंुदरी, चपका, बदरी सहित कई अन्य गांव के […]
माले जिला सचिव ने जांच कीप्रतिनिधि, घाघराराज्य खाद्यान्न भंडार घाघरा से खाद्यान्न उठाव में अनियमितता बरते जाने की शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को भाकपा माले जिला सचिव विजय कुमार सिंह ने खाद्यान्न भंडार का निरीक्षण कर खाद्यान्न उठाव की जानकारी ली. घाघरा प्रखंड क्षेत्र के डुको, चंुदरी, चपका, बदरी सहित कई अन्य गांव के ग्रामीणों ने विजय सिंह से शिकायत की थी कि जनवितरण प्रणाली के दुकान से चावल कम मिलता है. निर्धारित मात्रा से तीन से पांच किग्रा चावल कम मिलता है. इसके बाद विजय सिंह जब जनवितरण प्रणाली दुकान पहुंचे तो, वहां उन्हें पता चला कि खाद्यान्न भंडार से चावल कम मिलने के कारण कार्डधारियों को कम चावल देते हैं. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी के लिए श्री सिंह खाद्यान्न भंडार घाघरा पहुंचे. जहां उन्हें पता चला कि एजीएम प्रेमकांत सिंह हैं. लेकिन वे नहीं हैं. वर्तमान में उनके स्थान पर किसी गैर पदाधिकारी द्वारा जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जा रहा है. श्री सिंह ने बताया कि पदस्थापित पदाधिकारी के स्थान पर किसी गैर पदाधिकारी द्वारा सामग्री वितरण करना आपूर्ति विभाग के घोटाला और मनमानी को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे राज्य सरकार एवं खाद्य निगम को पत्र प्रेषित करेंगे.