भरनो में पत्थरों का अवैध उत्खनन

गुमला. भरनो प्रखंड में पत्थरों का अवैध उत्खनन हो रहा है. जंगलों के बीच पहाड़ों को विस्फोट कर उड़ाये जाने से जंगल भी नष्ट हो रहा है. प्रखंड के कई इलाके अब वीरान होने लगे हैं. यही वजह है कि भरनो में हाथियों का सबसे ज्यादा उत्पात होता है. पहाड़ के साथ जंगल उजड़ने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 7:02 PM

गुमला. भरनो प्रखंड में पत्थरों का अवैध उत्खनन हो रहा है. जंगलों के बीच पहाड़ों को विस्फोट कर उड़ाये जाने से जंगल भी नष्ट हो रहा है. प्रखंड के कई इलाके अब वीरान होने लगे हैं. यही वजह है कि भरनो में हाथियों का सबसे ज्यादा उत्पात होता है. पहाड़ के साथ जंगल उजड़ने से हाथी भटक कर गांव में घुस रहे हैं.

इससे जान-माल का नुकसान उठाना पड़ रहा है. यहां बिना लीज लिये पत्थरों को तोड़ा जा रहा है. इससे सरकार को सलाना लाखों रुपये का राजस्व की क्षति हो रही है.

Next Article

Exit mobile version