प्रभात इंपैक्ट : जांच के बाद होगी कार्रवाई : सीएस

चैनपुर से गुमला अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में गर्भवती की एंबुलेंस में मौत हो गयी थी.प्रतिनिधि, गुमलाचैनपुर प्रखंड के केड़ेंग गांव की 30 वर्षीय गर्भवती संध्या देवी की प्रसव पीड़ा के दौरान रास्ते में एंबुलेंस में हुई मौत के मामले में जांच शुरू हो गयी है. सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा ने जांच का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 7:02 PM

चैनपुर से गुमला अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में गर्भवती की एंबुलेंस में मौत हो गयी थी.प्रतिनिधि, गुमलाचैनपुर प्रखंड के केड़ेंग गांव की 30 वर्षीय गर्भवती संध्या देवी की प्रसव पीड़ा के दौरान रास्ते में एंबुलेंस में हुई मौत के मामले में जांच शुरू हो गयी है. सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा ने जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि जांच के बाद दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. स्पष्टीकरण मांगने पर डॉक्टर दो टूक में अपना पक्ष रखते हैं की हम चैनपुर अस्पताल में थे. इस कारण स्पष्टीकरण न मांग कर सीधे जांच का आदेश दिया गया है. जांच निष्पक्ष होगा. दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. यहां बता दें कि शिव प्रसाद साहू की पत्नी संध्या को चैनपुर अस्पताल में भरती किया गया था. अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे. आठ घंटे तक नर्स ने देखभाल किया. जब स्थिति खराब होने लगी तो गुमला रेफर कर दिया गया. अस्पताल की एंबुलेंस गाड़ी में बैठा कर संध्या को गुमला लाया जा रहा था. तभी कांसीर के समीप संध्या को तेज पीड़ा हुई और गाड़ी में ही उसकी मौत हो गयी. परिजन ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Next Article

Exit mobile version