फाइलेरिया का दवा वितरण करने का निर्देश
कामडारा. फाइलेरिया नियंत्रण को लेकर बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी माशा लकड़ा की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कामडारा में सहियाओं की बैठक हुई. बैठक में माशा लकड़ा ने सभी सहियाओं को 14 से 20 दिसंबर तक फाइलेरिया नियंत्रण सप्ताह मनाने का निर्देश दिया है. इसके लिए अभी से ही व्यापक रूप से तैयारी शुरू […]
कामडारा. फाइलेरिया नियंत्रण को लेकर बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी माशा लकड़ा की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कामडारा में सहियाओं की बैठक हुई. बैठक में माशा लकड़ा ने सभी सहियाओं को 14 से 20 दिसंबर तक फाइलेरिया नियंत्रण सप्ताह मनाने का निर्देश दिया है. इसके लिए अभी से ही व्यापक रूप से तैयारी शुरू कर दें. घर-घर घुम कर फाइलेरिया की दवा का वितरण करें और उसके सेवन किसी प्रकार करनी है की जानकारी दें. मौके पर बीटीटी चिंतामनी देवी, सहिया साथी संतोषी, मंजू देवी, बबीता देवी, शकुंतला देवी, रेखा देवी, कलावती देवी सहित कई सहिया उपस्थित थी.