बाइक-टेंपो की भिड़ंत में चार घायल
गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के डेवीडीह पतराटोली के समीप बाइक और टेंपो की भिड़ंत में चार लोग घायल हो गये.घायलों में गुमला शास्त्री नगर के अरविंद तिर्की (24), तिर्रा डुमरटोली के जितिया उरांव (22), नागफेनी के तारकेश्वर बड़ाइक (70) व एक अन्य युवक है. गुमला सदर अस्पताल में अरविंद और जितिया को प्राथमिक उपचार […]
गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के डेवीडीह पतराटोली के समीप बाइक और टेंपो की भिड़ंत में चार लोग घायल हो गये.घायलों में गुमला शास्त्री नगर के अरविंद तिर्की (24), तिर्रा डुमरटोली के जितिया उरांव (22), नागफेनी के तारकेश्वर बड़ाइक (70) व एक अन्य युवक है. गुमला सदर अस्पताल में अरविंद और जितिया को प्राथमिक उपचार केबाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार अरविंद और तारकेश्वर अपनी बाइक से टोटो की ओर जा रहे थे.
इसी दौरान डेवीडीह पतराटोली के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक टेंपो से टक्कर हो गयी. टेंपो में सवार तारकेश्वर व एक अन्य युवक टेंपो से नीचे गिर गये और वे चोटिल हो गये. इस घटना में अरविंद का बायां पैर टूट गया. जितिया के माथा और सिर में गहरी चोट लगी है. घटना के बाद चालक टेंपो लेकर फरार हो गया. वहीं सभी घायल काफी देर तक घटनास्थल पर ही पड़े रहे. इसके बाद बैरटोली की ओर से आ रहे लोलस तिर्की नामक युवक ने सभी घायलों को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया.