क्रिसमय गैदरिंग कार्यक्रम रद्द
गुमला. कैथोलिक संघ गुमला ने 19 दिसंबर को संत पात्रिक मैदान में आयोजित क्रिसमस गैदरिंग को रद्द कर दिया है. कैथोलिक युवा संघ के चार युवकों की सड़क हादसे में निधन के बाद कार्यक्रम को रद्द किया गया है. इस संबंध में संघ के प्रवक्ता सेत कुमार एक्का व महिला संघ की अध्यक्ष जयंती कुजूर […]
गुमला. कैथोलिक संघ गुमला ने 19 दिसंबर को संत पात्रिक मैदान में आयोजित क्रिसमस गैदरिंग को रद्द कर दिया है. कैथोलिक युवा संघ के चार युवकों की सड़क हादसे में निधन के बाद कार्यक्रम को रद्द किया गया है. इस संबंध में संघ के प्रवक्ता सेत कुमार एक्का व महिला संघ की अध्यक्ष जयंती कुजूर ने कहा कि चार युवकों के निधन से सभी लोग शोक में हैं. कार्यक्रम की तैयारी करने में दिक्कत हो रही है. इस कारण कार्यक्रम को रद्द किया गया है.