89 लाख रुपये केसीसी ऋण का वितरण
17 गुम 12 में केसीसी ऋण बांटते अधिकारीप्रतिनिधि, सिसई यूको बैंक सिसई परिसर में केसीसी ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में गुमला, लोहरदगा, बेड़ो व सिसई शाखा सामूहिक रूप से किसानों को केसीसी ऋण प्रदान किया गया. कार्यक्रम में उप अंचल प्रमुख साकेत कुमार व वरिष्ठ प्रबंधक रांची एके श्रीवास्तव ने संयुक्त […]
17 गुम 12 में केसीसी ऋण बांटते अधिकारीप्रतिनिधि, सिसई यूको बैंक सिसई परिसर में केसीसी ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में गुमला, लोहरदगा, बेड़ो व सिसई शाखा सामूहिक रूप से किसानों को केसीसी ऋण प्रदान किया गया. कार्यक्रम में उप अंचल प्रमुख साकेत कुमार व वरिष्ठ प्रबंधक रांची एके श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कहा कि किसानों को खेतीबारी की सुविधा को देखते हुए केसीसी ऋण दिया जा रहा है. किसान बिचौलियों के चक्कर में न पड़ें. सीधा संपर्क बैक से कर लाभ लें. मौके पर सिसई शाखा से 52 किसानों को 35 लाख, गुमला से कुल 57 किसानों को 30 लाख, बेड़ो से 27 किसानों को 14 लाख व लोहरदगा से 15 किसानों को 10 लाख रुपया केसीसी ऋण प्रदान किया गया. मौके पर विनय केसरी, ज्योति सिन्हा, राजेश कुमार, एस साहू, राजन राम सहित सैकड़ों किसान भाई उपस्थित थे.