अवैध प्रोन्नति के खिलाफ सौंपे साक्ष्य
गुमला. झारखंड आंदोलनकारी मोरचा गुमला के जिला संयोजक मंगरा उरांव ने निगरानी विभाग को शिक्षकों को दिये गये अवैध प्रोन्नति के संबंध में साक्ष्य सौंपा है. श्री उरांव ने विभाग को साक्ष्य का दूसरा रिपोर्ट सौंपा है. जिससे जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. श्री उरांव ने कहा है कि गुमला जिले […]
गुमला. झारखंड आंदोलनकारी मोरचा गुमला के जिला संयोजक मंगरा उरांव ने निगरानी विभाग को शिक्षकों को दिये गये अवैध प्रोन्नति के संबंध में साक्ष्य सौंपा है. श्री उरांव ने विभाग को साक्ष्य का दूसरा रिपोर्ट सौंपा है. जिससे जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. श्री उरांव ने कहा है कि गुमला जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में विज्ञान विषय के पद में अप्रशिक्षित शिक्षकों को नियम के विरुद्ध प्रोन्नति दी गयी है. प्रोन्नति नियमावली 1993 के प्रावधानों का उल्लंघन कर आइएससी पद पर नियुक्त शिक्षकों प्रशिक्षण के बाद बीएससी का वेतनमान ले रहे हैं. गुमला के डीएसइ ने अवैध प्रोन्नति दी है. इस मामले में शिक्षा स्थापना समिति सिमडेगा ने जांच के बाद अवैध प्रोन्नति को रद्द कर दिया गया. पर गुमला में अभी भी शिक्षक गलत तरीके से प्रोन्नति प्राप्त कर काम कर रहे हैं.