:::: व्यापार मेला 25 तक चलेगा

जशपुर रोड में लगे व्यापार मेले में लोगों की भीड़ उमड़ रही है.18 गुम 37 में व्यापार मेले में लोगों की भीड़.गुमला. शहर के जशपुर रोड बसंत गैरेज के समीप लगाये गये व्यापार मेले में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. यह मेला 25 दिसंबर तक चलेगा. इसे देखते हुए लोग अपनी पसंद की वस्तुएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 7:01 PM

जशपुर रोड में लगे व्यापार मेले में लोगों की भीड़ उमड़ रही है.18 गुम 37 में व्यापार मेले में लोगों की भीड़.गुमला. शहर के जशपुर रोड बसंत गैरेज के समीप लगाये गये व्यापार मेले में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. यह मेला 25 दिसंबर तक चलेगा. इसे देखते हुए लोग अपनी पसंद की वस्तुएं खरीदने के लिए मेले में सुबह से शाम तक पहुंच रहे हैं. शाम को सबसे ज्यादा भीड़ मेले में देखी जा रही है. मेले में दूसरे राज्यों से कई स्टॉल लगाये गये हैं. जहां लोगों की पसंद के अनुसार सामग्री उपलब्ध है. आटा चक्की, कारपेट, खादी की दवाई, कपड़ा, लेडिज व जेन्ट्स गारमेंट्स, किचन वेयर, गीजर कारपेट, रोटी मेकर, पिकनिक टेबल, गैस की जाली, बिना पानी का कुलर, बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खिलौने, राजस्थानी बेडशीट, जूसर सहित कई प्रकार की जरूरत के सामान उपलब्ध है. लोग यहां खरीदारी के साथ चटपटे व्यंजन का भी आनंद उठा सकते हैं. नेशनल ट्रेड फेयर के सुशील कुमार ने बताया कि लोगों की पसंद को देखते हुए यहां कई प्रकार के सामग्री उपलब्ध है, जो लोगों को पसंद आयेगा.