:4::: गुमला की बेटी ने जेपीएससी की परीक्षा में लहराया परचम
18 गुम 22 में रूबी मिठाई खिलाते हुए गुरुकुल के निदेशक रविंद्र सिन्हा.गुमला. जेपीएससी वर्ष 2014 की परीक्षा में मुरली बगीचा निवासी रूबी कुमारी ने सफलता प्राप्त कर जिले व समाज का नाम रोशन किया है. रूबी का चयन समाज कल्याण बाल विकास परियोजना कार्यालय में महिला पर्यवेक्षक के पद पर हुआ है. रूबी की […]
18 गुम 22 में रूबी मिठाई खिलाते हुए गुरुकुल के निदेशक रविंद्र सिन्हा.गुमला. जेपीएससी वर्ष 2014 की परीक्षा में मुरली बगीचा निवासी रूबी कुमारी ने सफलता प्राप्त कर जिले व समाज का नाम रोशन किया है. रूबी का चयन समाज कल्याण बाल विकास परियोजना कार्यालय में महिला पर्यवेक्षक के पद पर हुआ है. रूबी की माता वीणा देवी गृहिणी हैं और पिता स्व सुमंगल भगत पेशे से जनसेवक थे. चार भाई -बहनों में रूबी दूसरे नंबर पर है. उनके पिता का निधन इसी वर्ष 28 अप्रैल को हो गया था. रूबी से बड़े भाई हेमेंद्र भगत स्थानीय कार्तिक उरांव कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर हैं. रूबी ने माध्यमिक परीक्षा प्रोजेक्ट गर्ल्स उवि गिरीडीह से वर्ष 2004 में किया था. इंटर आरके वोमेंस कॉलेज गिरीडीह से 2006 में व साइकोलॉजी विषय में प्रतिष्ठा एलबीएम कॉलेज से वर्ष 2010 में पूरी की है. रूबी ने बताया कि छोटी बहन सुरभि ने वर्ष 2014 में मेडिकल की परीक्षा में सफलता हासिल की है. रूबी ने प्रभात खबर के प्रतिनिधि से बातचीत के क्रम में अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई हेमेंद्र व गुरुकुल इंस्टीच्यूट के शिक्षक रविंद्र सिन्हा को दिया है. उन्होंने बताया कि बड़े भाई से मेहनत की प्रेरणा मिली और शिक्षक रविंद्र ने सफलता प्राप्त करने के गुर सिखाये. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए वह प्रतिदिन आठ घंटे पढ़ाई करती थी. परीक्षा की तैयारी में झारखंड के इतिहास व रीजनिंग विषय पर ज्यादा ध्यान देने की बातें कही. रूबी ने अपने से जूनियर छात्र-छात्राओं को टिप्स देते हुए कहा कि आप मेहनत करते रहें, सफलता निश्चित ही आपके कदम चूमेगी.