लीड :::: तीन बाइक में टक्कर, छह लोग घायल

करमडीपा हवाई अड्डा के समीप आपस में तीन बाइक टकराने से हादसा हुआ.18 गुम 43 से लेकर 47 तक घायलप्रतिनिधि, गुमलाकरमडीपा हवाई अड्डा के समीप शाम साढ़े छह बजे तीन बाइक में टक्कर होने से छह लोग घायल हो गये. घायलों में डीएसइ कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी विश्वनाथ भगत, टुडुरमा गांव के प्रदीप महतो, बम्हनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 8:02 PM

करमडीपा हवाई अड्डा के समीप आपस में तीन बाइक टकराने से हादसा हुआ.18 गुम 43 से लेकर 47 तक घायलप्रतिनिधि, गुमलाकरमडीपा हवाई अड्डा के समीप शाम साढ़े छह बजे तीन बाइक में टक्कर होने से छह लोग घायल हो गये. घायलों में डीएसइ कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी विश्वनाथ भगत, टुडुरमा गांव के प्रदीप महतो, बम्हनी गांव के रंजीत उरांव, इंद्रजीत उरांव, सरयू उरांव व एक अन्य वृद्ध शामिल हैं. जानकारी के अनुसार पहले दो बाइक आपस में टकरायी. उसके बाद तेज गति से आ रहा एक बाइक और टकरा गयी. जिससे सभी लोग सड़क पर फेंका गये. घटना के वक्त वहां से कुछ लोग टेंपो में सवार होकर गुजर रहे थे. घायलों की स्थिति को देखते हुए सभी को टेंपो में लाद कर गुमला अस्पताल लाया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सामाजिक कार्यकर्ता खोरा गांव के श्याम सुंदर साहू की भूमिका अहम है.प्रसव के बाद गर्भवती की मौतगुमला. सदर अस्पताल गुमला में गुरुवार को प्रसव के बाद एक गर्भवती की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि सुबह को महिला ने एक बच्चे को जन्म दी. इसके बाद उसकी स्थिति खराब हो गयी. शाम को अचानक उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version