लीड के साथ :6::: शादी से इंकार की तो लड़की का नाक काटा

18 गुम 42 में घायल लड़कीगुमला. रायडीह थाना क्षेत्र के भलमंडा मरदा गांव की मनीषा किंडो पर टांगी से वार कर शिशिर समीर मिंज ने नाक काट दी. समीर ने उसे जान से मारने के लिए टांगी से वार किया था. पर मनीषा किसी प्रकार बचने का प्रयास की तो उसका नाक कट गया. अभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 8:02 PM

18 गुम 42 में घायल लड़कीगुमला. रायडीह थाना क्षेत्र के भलमंडा मरदा गांव की मनीषा किंडो पर टांगी से वार कर शिशिर समीर मिंज ने नाक काट दी. समीर ने उसे जान से मारने के लिए टांगी से वार किया था. पर मनीषा किसी प्रकार बचने का प्रयास की तो उसका नाक कट गया. अभी उसका इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं लड़की के थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. जानकारी के अनुसार मनीषा के जीजाजी प्रेम प्रकाश मिंज का भाई शिशिर समीर मिंज है. शिशिर कई दिनों से मनीषा के पीछे पड़ा हुआ था और उससे शादी करना चाहता था. जबकि लड़की शादी करना नहीं चाहती थी. इसलिए गुरुवार को जब लड़की एसएस हाई स्कूल पतराटोली से घर लौट रही थी, तो रास्ते में शिशिर ने उसे पकड़ लिया और टांगी से हमला कर दिया.

Next Article

Exit mobile version