मानव सेवा सबसे बड़ा पुण्य का काम : फादर रजत

बसिया : बसिया प्रखंड के संत जोन स्कूल में बुधवार को क्रिसमस गैदरिंग धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पल्ली पुरोहित फादर रजत एक्का ने चरनी की आशीष कर किया. स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया. फादर रजत ने अपने संदेश में कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 10:50 AM
बसिया : बसिया प्रखंड के संत जोन स्कूल में बुधवार को क्रिसमस गैदरिंग धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पल्ली पुरोहित फादर रजत एक्का ने चरनी की आशीष कर किया. स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया. फादर रजत ने अपने संदेश में कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा पुण्य का काम है.
इससे हमें चूकना नहीं चाहिए. जब भी अवसर मिले, हम दूसरों की सेवा करें. हम किसी से बैर न रखें. मिल कर खुशियां मनायें. क्रिसमस पर्व हमें दूसरे के प्रति ईमानदार बनने का संदेश देता है.
क्रिसमस आनंद एवं खुशी का पर्व है. बालक यीशु मानव बन कर धरती पर अवतार लिये. इसलिए मानव बनना गौरव की बात है.
सृष्टि में सर्वोच्च जीव मानव है. वास्तव में मानव ईश्वर का ही प्रतिरूप है. अत: हर मानव चाहे कितना ही गरीब और अशिक्षित हो, उसका सम्मान होना चाहिए. ईश्वर ने अपना रूप बदला है. वे मानव रूप धारण किये हैं. अत: ईश्वर मंदिर, मसजिद, गिरजाघर व सरना से अधिक मानव में निवास करते हैं.
ईश्वर को खोजना है, तो हम उसे मानव में खोजें. वहीं ईश्वर मिलेंगे. मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है. फादर रजत ने सभी लोगों से क्रिसमस पर्व भाईचारगी से मनाने की अपील किया. जिससे बसिया में शांति व अमन चैन बना रहे. उन्होंने कहा कि हम दीन दुखियों की सेवा करने का संकल्प लें. मौके पर प्रताप बिलुंग, किरण केरकेट्टा, अरविंद केरकेट्टा, विनीता एक्का, किशोर किंडो, हेनरी केरकेट्टा सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version