महिला ने सल्फास खाकर की खुदकुशी
बसिया प्रखंड के पोकटा गांव की घटना.गुमला. बसिया थाना क्षेत्र के पोकटा गांव की देवमती देवी(50 वर्षीय) ने गुरुवार की रात सलफास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि एक साल पहले उसके पति चैतू महतो का बीमारी के कारण निधन हो गया था. इसके बाद से वह गुमशुम रहती थी. […]
बसिया प्रखंड के पोकटा गांव की घटना.गुमला. बसिया थाना क्षेत्र के पोकटा गांव की देवमती देवी(50 वर्षीय) ने गुरुवार की रात सलफास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि एक साल पहले उसके पति चैतू महतो का बीमारी के कारण निधन हो गया था. इसके बाद से वह गुमशुम रहती थी. पति के मौत के गम में ही देवमती ने खुदकुशी की है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतका का बेटा उमेश साहू ने बताया कि वह गुमला में रह कर पढ़ाई करता है. गुरुवार की सुबह उसकी मां ने फोन कर घर बुलाया. इसके बाद शाम को सूचना मिली कि उसकी मां सलफास की गोली खा ली है. जब उसे देखने रेफरल अस्पताल बसिया पहुंचा, तो उसकी मौत हो गयी. उमेश ने बताया कि उसके पिता की मौत के बाद मां देवमती परेशान रहती थी.