धान कुटवा कर लौट रही थी महिलाएक अपराधी ने हमला कर भाग गया, महिला की स्थिति नाजुक19 गुम 9 में इलाज के दौरान अस्पताल में घायल महिला. प्रतिनिधि, गुमलाडुमरी थाना क्षेत्र के डहकुल गांव की 50 वर्षीय आशा देवी पर एक अपराधी ने हमला सात हजार रुपये भी लूट कर भाग गये. इस घटना में कर महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. अपराधी द्वारा चाकू से वार करने के कारण सिर कट गया है. छाती पर भी चाकू के निशान है. महिला की स्थिति नाजुक है. उसका इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में थाने में पुलिस को सूचना दे दी गयी है. डुमरी थाना की पुलिस अपराधी को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान शुरू कर दी है. घायल महिला ने बताया कि वह गुरुवार को धान कुटवाने के लिए गांव के ही मील में गयी थी. शाम पांच बजे धान कुटवा कर लौट रही थी. बाजार करने के लिए सात हजार रुपये भी पकड़ी थी. तभी लठाटोली गांव के प्रकाश उरांव का बेटा उसे रास्ते पर रोक लिया. चाकू निकाल कर मुझ पर वार कर दिया. चाकू उसके छाती में लगी. इसके बाद दोबारा चाकू से मारा, तो माथा कट गया और मैं गिर गयी. इसके बाद अपराधी महिला से पैसा लूट कर भाग निकला. घायल महिला को परिजनों ने पहले डुमरी अस्पताल ले गये. परंतु स्थिति नाजुक होने के कारण उसे गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. रात 10 बजे महिला को गुमला अस्पताल लाकर भरती किया गया. जहां अभी उसका इलाज चल रहा है. अपराधी द्वारा हमला करने के कारणों का पता नहीं चला है. बताया जा रहा है कि लूटपाट के इरादे से हमला किया गया होगा.
जानलेवा हमला कर महिला से लूटे सात हजार
धान कुटवा कर लौट रही थी महिलाएक अपराधी ने हमला कर भाग गया, महिला की स्थिति नाजुक19 गुम 9 में इलाज के दौरान अस्पताल में घायल महिला. प्रतिनिधि, गुमलाडुमरी थाना क्षेत्र के डहकुल गांव की 50 वर्षीय आशा देवी पर एक अपराधी ने हमला सात हजार रुपये भी लूट कर भाग गये. इस घटना में […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है