घाघरा थाना के खंभिया गांव की है घटना.19 गुम 26 में घटना की जानकारी देते परिजनप्रतिनिधि, गुमलाघाघरा थाना क्षेत्र के खंभिया गांव में गुरुवार की रात को अज्ञात अपराधियों ने भदरू महली (35) की टांगी से काट कर हत्या कर शव को पुल के नीचे फेंक दिया. शव नग्न अवस्था में था. मृतक की साइकिल, मोबाइल व अन्य सामान स्कूल के पीछे फेंका हुआ मिला. मृतक पेशे से मजदूर था और दूसरे राज्य में मजदूर सप्लाई का काम करता था. तीन माह पहले वह बिहार राज्य के जहानाबाद से वापस लौटा था. पुलिस को घटना की सूचना शुक्रवार की सुबह को मिली. इसके बाद पुलिस गांव जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार भदरू गुरुवार को कुंबाटोली गांव में बाजार गया था. रात को वह साइकिल से लौट रहा था. तभी अज्ञात अपराधियों ने उसे रोक लिया. इसके बाद उसकी हत्या कर शव को पुल के नीचे फेंक दिया. हत्या के संबंध में आशंका व्यक्त की जा रही है कि आपसी रंजिश में उसे मारा गया है. मृतक के दामाद सुखदेव महली ने बताया कि स्कूल के पीछे मोबाइल, साइकिल व अन्य सामान मिलने के बाद जब भदरू की खोज की गयी, तो उसका शव पुल के नीचे फेंका हुआ मिला. मृतक की दो पत्नी रूकमनी देवी व गुजैर देवी है. दोनों के पांच-पांच संतान है.
मजदूर सप्लायर की टांगी से काट कर हत्या
घाघरा थाना के खंभिया गांव की है घटना.19 गुम 26 में घटना की जानकारी देते परिजनप्रतिनिधि, गुमलाघाघरा थाना क्षेत्र के खंभिया गांव में गुरुवार की रात को अज्ञात अपराधियों ने भदरू महली (35) की टांगी से काट कर हत्या कर शव को पुल के नीचे फेंक दिया. शव नग्न अवस्था में था. मृतक की साइकिल, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement