भाईचारगी का संदेश देता है ख्रीस्त : अगस्तुस

प्रतिनिधि,सिसई प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत रोशनपुर चर्च परिसर में क्रिसमस गैदरिंग समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जेएमएम के केंद्रीय सदस्य जिग्गा सुसारन होरो व फादर अगस्तुस कुजूर ने चरनी में दीप जला कर किया. मौके पर फादर अगस्तुस ने कहा कि ख्रीस्त जयंती प्रेम व शांति के साथ भाइचारगी का संदेश देता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 7:02 PM

प्रतिनिधि,सिसई प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत रोशनपुर चर्च परिसर में क्रिसमस गैदरिंग समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जेएमएम के केंद्रीय सदस्य जिग्गा सुसारन होरो व फादर अगस्तुस कुजूर ने चरनी में दीप जला कर किया. मौके पर फादर अगस्तुस ने कहा कि ख्रीस्त जयंती प्रेम व शांति के साथ भाइचारगी का संदेश देता है. वहीं जिग्गा ने कहा कि क्रिसमस पूरे दुनिया में शांति का संदेश देता है. शुक्रवार को रोशनपुर चर्च में छात्र-छात्राओं सहित ख्रीस्तीय धर्मावलंबियों के बीच क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया है. यह शिक्षा से जुड़ने का समय है. अगर बच्चे आधी रोटी खाये व मडुवा रोटी खायें. फिर भी विद्यालय जाकर शिक्षित बने. मौके पर विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. मौके पर फादर विजय कुजूर, फादर अमृत तिर्की, कारोलिना मिंज, अमृत एक्का, ब्रदर मथेतियुस सहित सैकड़ों ख्रीस्तीय धर्मावलंबी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version