फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता रैली निकाली
गुमला. एसएस प्लस टू हाई स्कूल गुमला के तत्वावधान में शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व विद्यालय प्रधान शिव प्रसाद महतो ने की. रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर मेन रोड, जशपुर रोड, पीएइ स्टेडियम, डीएसपी रोड होते हुए पुन: विद्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. रैली में […]
गुमला. एसएस प्लस टू हाई स्कूल गुमला के तत्वावधान में शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व विद्यालय प्रधान शिव प्रसाद महतो ने की. रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर मेन रोड, जशपुर रोड, पीएइ स्टेडियम, डीएसपी रोड होते हुए पुन: विद्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. रैली में बच्चे फाइलेरिया एक घातक बीमारी है. इससे जिले को मुक्त बनाना है आदि नारेबाजी कर रहे थे. विद्यालय पहुंचने पर पाकिस्तान स्थित पेशावार आर्मी स्कूल में हुए आतंकी हमले में बच्चों की मौत पर शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर गंगेश झा, सभ्रा भारती, अर्चना कुमारी, सुधा साधना लकड़ा, शांता किरण जोजवार, अरविंद सिन्हा, अनुपमा केरकेट्टा, पुष्पा सिंह, महानंद झा, लक्ष्मी नारायण ओहदार, मोहम्मद जाहिदुउल इसलाम, एलिस रोस सोरेंग, अशोक साहू, मंजूला कुमारी सहित छात्र-छात्राएं शामिल थे.