जारी में संदेहास्पद स्थिति में हथिनी की मौत

जारी अलबर्ट एक्का : जारी प्रखंड में एक हथिनी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है. हथिनी का शव राईबसान पहाड़ के ढोड़हा गड्ढा के पास है. हथिनी के सूंड़ में काटने का निशान है. पूंछ का कुछ हिस्सा भी काटा हुआ है. हथिनी की मौत कैसे हुई, इसका पता नहीं चल रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 7:02 PM

जारी अलबर्ट एक्का : जारी प्रखंड में एक हथिनी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है. हथिनी का शव राईबसान पहाड़ के ढोड़हा गड्ढा के पास है. हथिनी के सूंड़ में काटने का निशान है. पूंछ का कुछ हिस्सा भी काटा हुआ है. हथिनी की मौत कैसे हुई, इसका पता नहीं चल रहा है. परंतु आशंका व्यक्त की जा रही है कि बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है. ठंड का भी असर पड़ा होगा. हाथी की मौत कब हुई, इसकी भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है. क्योंकि बीते कई दिनों से इस इलाके में दस जंगली हाथी घूम रहे थे. ढोड़हा गड्ढा के पास ही सभी हाथियों का जमावड़ा रहता था. परंतु इसमें एक हथिनी का शव मिला. गांव के प्रसाद खेरवार, राजकुमार खेरवार, छोटू कुजूर, अखिलेश ने बताया कि हथिनी के शरीर में कुछ निशान भी हैं. दो दिनों से ढोड़हा के पास से हथिनी के कुंहरने की आवाज आ रही थी. इससे लगता है कि वह बीमार थी. जिस कारण उसकी मौत हुई. ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन से हाथी वहां पड़ा है. डर से कोई उधर लकड़ी काटने भी नहीं जा रहा था. शनिवार की सुबह को जब लोग लकड़ी काटने के लिए जंगल गये तो उसी स्थान पर हाथी को पड़ा देखा. जब सामने से जाकर देखा तो हथिनी मरी हुई थी. लोगों ने उसे कफन ओढ़ा दिया है.

Next Article

Exit mobile version