घाघरा. घाघरा प्रखंड क्षेत्र के सलगी डुमरपाट में हाथियों के झुंड ने चार आदिम जनजातियों के घरों को ध्वस्त कर दिया है. हाथियों ने दशरथ असुर, बिफैया असुर, रती असुर व एतवारी देवी के घर को ध्वस्त किया है. वहीं दशरथ और बिफैया के खेतों पर लगे 20 क्विंटल धान और मक्का भी खा गये. भुक्तभोगियों ने बताया कि झुंड में सात हाथी हैं. सभी लोगों ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.
हाथियों ने घरों को ध्वस्त किया
घाघरा. घाघरा प्रखंड क्षेत्र के सलगी डुमरपाट में हाथियों के झुंड ने चार आदिम जनजातियों के घरों को ध्वस्त कर दिया है. हाथियों ने दशरथ असुर, बिफैया असुर, रती असुर व एतवारी देवी के घर को ध्वस्त किया है. वहीं दशरथ और बिफैया के खेतों पर लगे 20 क्विंटल धान और मक्का भी खा गये. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है