अनाथालय में क्रिसमस गैदरिंग
बसिया. प्रखंड कुरूम झरना स्थित विकलांग अनाथालय में दलमाडी विकास परियोजना के तहत क्रिसमस गैदरिंग मनाया गया. समारोह में जिप सदस्य चैतु उरांव ने कहा कि क्रिसमस भाईचारगी व शांति का प्रतीक है. श्री उरांव ने कहा कि बिना किसी सरकारी सहायता के अनाथालय के संचालक भीमसेन सोरेंग ने आश्रम को पहचान दी है. वह […]
बसिया. प्रखंड कुरूम झरना स्थित विकलांग अनाथालय में दलमाडी विकास परियोजना के तहत क्रिसमस गैदरिंग मनाया गया. समारोह में जिप सदस्य चैतु उरांव ने कहा कि क्रिसमस भाईचारगी व शांति का प्रतीक है. श्री उरांव ने कहा कि बिना किसी सरकारी सहायता के अनाथालय के संचालक भीमसेन सोरेंग ने आश्रम को पहचान दी है. वह सराहनीय है. मौके पर सिस्टर ऐनी, सिस्टर सुनीता, सिस्टर लिली, आशीष डुंगडुंग, अनिमा डुंगडुंग सहित कई लोग उपस्थित थे.