नि:शक्तों को स्वेटर बांटे

26 गुम 20 में, नि:शक्तों को स्वेटर देते रमेश व हेमावती लकड़ा.गुमला. चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने शनिवार को सिलम घाटी में संचालित मूक बधिर आवासीय स्कूल तिर्रा में पढ़ने वाले 13 नि:शक्त बच्चों के बीच स्वेटर, बिस्किट व चॉकलेट बांटे. श्री कुमार ने अपने बेटे हिमेश कुमार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 8:03 PM

26 गुम 20 में, नि:शक्तों को स्वेटर देते रमेश व हेमावती लकड़ा.गुमला. चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने शनिवार को सिलम घाटी में संचालित मूक बधिर आवासीय स्कूल तिर्रा में पढ़ने वाले 13 नि:शक्त बच्चों के बीच स्वेटर, बिस्किट व चॉकलेट बांटे. श्री कुमार ने अपने बेटे हिमेश कुमार के नौवें जन्म दिन पर स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किये थे. ठंड को देखते हुए उन्होंने सभी बच्चों का स्वेटर दिया है. उन्होंने कहा कि ठंड को देखते हुए गुमला के 50 गरीब वृद्ध महिला पुरुष व नि:शक्तों के बीच कंबल का वितरण किये हैं. आज यहां बच्चों को स्वेटर दिये हैं. इसका मुख्य मकसद सेवा करना है. बेटे के जन्म दिन को नि:शक्त बच्चों के बीच मनाया. जिससे इन बच्चों का मनोबल बढ़ सके. आनेवाले समय में हरसंभव सहयोग का प्रयास करूंगा. मौके पर रोपी लकड़ा, चुरू उरांव, आकाश भगत, तेतरू लोहरा, सत्येंद्र खेरवार, आदर्श उरांव, तरुणा कुमारी, संतोषी कुमारी, कौशल सिंह, सूरज लोहरा को स्वेटर दिया गया. कार्यक्रम में हेमावती लकड़ा, नंदकिशोर बाबू महान, प्रमिला कुमारी, ऐलानी बरवा, मगदली कुजूर, भजिया सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version