अलाव की व्यवस्था करने की मांग
रायडीह. जरजट्टा के पंसस मोहम्मद मोक्तार ने ठंड को देखते हुए प्रखंड प्रशासन से अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है. उन्होंने गरीबों को ठंड से बचाने के लिए जरूरत मंद लोगों को ही कंबल देने के लिए कहा है. मोहम्मद मोक्तार ने कहा कि ठंड बढ़ गयी है, परंतु अभी कब प्रखंड प्रशासन […]
रायडीह. जरजट्टा के पंसस मोहम्मद मोक्तार ने ठंड को देखते हुए प्रखंड प्रशासन से अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है. उन्होंने गरीबों को ठंड से बचाने के लिए जरूरत मंद लोगों को ही कंबल देने के लिए कहा है. मोहम्मद मोक्तार ने कहा कि ठंड बढ़ गयी है, परंतु अभी कब प्रखंड प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. मांझाटोली, नवागढ़ पतराटोली, सिलम, कांसीर के समीप अलाव जलाने की मांग की है.