अलाव की व्यवस्था नहीं, लोगों में रोष
घाघरा. घाघरा में बढ़ती ठंड में भी अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से ग्रामीणों में नाराजगी है. वहीं इस संबंध में पठारी ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय जायसवाल ने कहा कि घाघरा प्रखंड में प्रशासन नाम की चीज ही नहीं है. गरीब तबके के लोग ठंड में ठिठुर रहे हैं, लेकिन प्रखंड प्रशासन […]
घाघरा. घाघरा में बढ़ती ठंड में भी अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से ग्रामीणों में नाराजगी है. वहीं इस संबंध में पठारी ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय जायसवाल ने कहा कि घाघरा प्रखंड में प्रशासन नाम की चीज ही नहीं है. गरीब तबके के लोग ठंड में ठिठुर रहे हैं, लेकिन प्रखंड प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. प्रखंड में नाममात्र की खाना पूर्ति के लिए एक दिन ही मात्र अलाव की व्यवस्था करायी गयी थी. वहीं अखबारों में खबर प्रकाशित होने के बाद अलाव की व्यवस्था ही बंद कर दी गयी है. श्री जायसवाल ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर प्रखंड प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने पर मेरे नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण उपायुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे.