गुमला जिले में अबतक ठंड से चार लोगों की मौत हो चुकी है.सिसई. गुमला में ठंड से एक और गरीब की मौत हो गयी. इस प्रकार अब तक चार लोगों की मौत ठंड से हो चुकी है. रविवार को सिसई प्रखंड के गुनाटोली गांव के 55 वर्षीय सावना उरांव की ठंड से मौत हुई है. शनिवार को वह अपनी बेटी को खोजने के लिए अडि़याटोली गांव गया था. रात होने पर वह अपने रिश्तेदार के यहां रुक गया. जहां ठंड से उसकी मौत हो गयी. वह जिस स्थान पर सोया था, वहीं सोया रह गया. सुबह लोग जब उसे उठाने गये तो उसे मृत पाया. पूरा शरीर कड़ा हो गया था. मृतक का भतीजा दिनेश उरांव ने बताया कि ठंड के कारण उसके चाचा सावना की मौत हुई है. वह अपनी नि:शक्त बेटी को खोजने के लिए समीप के गांव गया था. स्वेटर पहना था. रात को ओढ़ने के लिए पतला कंबल मिला. ठंड अधिक थी. जिस कारण उसकी मौत हुई है. इधर सीओ निशा कुमारी सिंह ने कहा कि ठंड से मरने की सूचना नहीं मिली है. पत्रकारों के माध्यम से मौत की सूचना मिली है. गांव में जाकर इसकी जांच करेंगे. पीडि़त परिवार को हर संभव सहायता किया जायेगा.
BREAKING NEWS
ठंड से एक और गरीब की मौत
गुमला जिले में अबतक ठंड से चार लोगों की मौत हो चुकी है.सिसई. गुमला में ठंड से एक और गरीब की मौत हो गयी. इस प्रकार अब तक चार लोगों की मौत ठंड से हो चुकी है. रविवार को सिसई प्रखंड के गुनाटोली गांव के 55 वर्षीय सावना उरांव की ठंड से मौत हुई है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement