profilePicture

यौन उत्पीड़न शिकायत निवारण समिति का गठन

गुमला. राजकीयकृत उवि टोटो में सोमवार को भारतीय गणितज्ञ एस रामानुजम की जयंती के अवसर पर गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नवम के रवि उरांव, द्वितीय नवम के संतोष उरांव व तृतीय तितरी कुजूर व विवेक कुमार ने प्राप्त किया. विद्यालय परिवार द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 6:01 PM

गुमला. राजकीयकृत उवि टोटो में सोमवार को भारतीय गणितज्ञ एस रामानुजम की जयंती के अवसर पर गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नवम के रवि उरांव, द्वितीय नवम के संतोष उरांव व तृतीय तितरी कुजूर व विवेक कुमार ने प्राप्त किया. विद्यालय परिवार द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उज्जवल भविष्य की कामना की. क्विज प्रतियोगिता के उपरांत विद्यालय में यौन उत्पीड़न शिकायत निवारण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका मंजूला तिर्की ने की. बैठक में उपस्थित अभिभावकों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया. मौके पर सहायक शिक्षक संजय कुमार लकड़ा, प्रज्ञा पाठक, शंभुनाथ पांडेय, सुबल इंदवार, महिंद्र भगत, कमला देवी सहित कई अभिभावक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version