गुमला जिला : मतगणना केंद्र की झलकियां
सुबह सात बजे सभी लोग मतगणना केंद्र में प्रवेश कर गये थे.सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई.सुबह 8.30 बजे वज्रगृह से इवीएम मतगणना केंद्र में लाया गया.गिनती के बाद जैसे जैसे रूझान आता गया कहीं खुशी तो कहीं गम दिखी.मतगणना केंद्र में मीडिया कोषांग द्वारा टीवी लगाया गया था, जहां चिपके […]
सुबह सात बजे सभी लोग मतगणना केंद्र में प्रवेश कर गये थे.सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई.सुबह 8.30 बजे वज्रगृह से इवीएम मतगणना केंद्र में लाया गया.गिनती के बाद जैसे जैसे रूझान आता गया कहीं खुशी तो कहीं गम दिखी.मतगणना केंद्र में मीडिया कोषांग द्वारा टीवी लगाया गया था, जहां चिपके रहे अधिकारी व पत्रकार.प्रत्याशियों को राउंड वाइज मिले वोट की जानकारी मतगणना केंद्र के बाहर लाउडस्पीकर से नहीं पहुंचने से कार्यकर्ता आक्रोशित नजर आये.दिन के एक बजे जैसे ही रिजल्ट ओके हुआ, जश्न मनना शुरू हो गया.भाजपा के कार्यकर्ता सबसे ज्यादा उत्साही नजर आ रहे थे.कांग्रेस प्रत्याशियों को जैसे-जैसे कम वोट मिलता गया, समर्थक मतगणना केंद्र से खिसकते गये.मतगणना केंद्र के बाहर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी.पुलिस जवानों को भीड़ को नियंत्रित करने में परेशानी हो रही है.तीनों सीट का रिजल्ट आने के बाद शहर के सभी प्रमुख मार्ग जगह-जगह जाम हो गये.अचानक जाम होने से पुलिस को लाठी भांजते देखा गया.मतगणना के बाद सभी लोग खाने पर टूट पड़े. जीतने वाले जम कर खाये, हारने वाले भोजन छोड़ कर भागे.हारनेवाले प्रत्याशी मुंह लटकाये भवन से बाहर निकले.