इटकी की टीम छह विकेट से विजयी
भरनो. आदिवासी हरिजन समिति के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को सरताज क्लब भरनो बनाम इटकी के बीच मैच खेला गया. जिसमें इटकी की टीम छह विकेट से विजयी रही. सरताज क्लब भरनो की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे विकेट खोकर 82 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं […]
भरनो. आदिवासी हरिजन समिति के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को सरताज क्लब भरनो बनाम इटकी के बीच मैच खेला गया. जिसमें इटकी की टीम छह विकेट से विजयी रही. सरताज क्लब भरनो की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे विकेट खोकर 82 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं जवाब पारी खेलने उतरी इटकी की टीम ने महज पांच विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया.