क्रिसमस खुशियों का पर्व है : फादर अगस्तुस
सिसई. प्रखंड के विभिन्न चर्चों में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर रोशनपुर आरसी चर्च में फादर अगस्तुस कुजूर की अगुवाई में मिस्सा पूजा हुई. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि अच्छे विचार मन में तभी आयेंगे. जब हम प्रभु की आराधना करें. उन्होंने सभी लोगों से मिल-जुल कर क्रिसमस पर्व उत्साह […]
सिसई. प्रखंड के विभिन्न चर्चों में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर रोशनपुर आरसी चर्च में फादर अगस्तुस कुजूर की अगुवाई में मिस्सा पूजा हुई. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि अच्छे विचार मन में तभी आयेंगे. जब हम प्रभु की आराधना करें. उन्होंने सभी लोगों से मिल-जुल कर क्रिसमस पर्व उत्साह व खुशी पूर्वक मनाने की अपील की. साथ ही दूसरों के बीच खुशी बांटने के लिए कहा. मौके पर फादर विजय सोरेंग, फादर अमृत, फादर सुमित, डिकन अमृत, फादर अमित तिर्की मौजूद थे. एनडब्ल्यूजीइएल चर्च में पादरी शांति दयामनी कुजूर ने पूजा कराया. मौके पर विमल टोप्पो, मसीह प्रकाश लकड़ा, महेश्वर टोप्पो, जोहन एक्का, मंडल कुजूर सहित कई लोग थे.