पालकोट में धूमधाम से मना क्रिसमस
पालकोट. करौंदाबेड़ा, सुंदरपुर व देवगांव चर्च में क्रिसमस पर्व मनाया गया. करौंदागबेड़ा में फादर अलविस मोजेश खलखो ने कहा कि बालक यीशु का जन्म मानवों के उत्थान व उनकी सोच बदलने के लिए हुआ था. परंतु आज के दौर में एक बार फिर हमें अपनी सोच बदलनी होगी. हम सभी समाज के विकास के लिए […]
पालकोट. करौंदाबेड़ा, सुंदरपुर व देवगांव चर्च में क्रिसमस पर्व मनाया गया. करौंदागबेड़ा में फादर अलविस मोजेश खलखो ने कहा कि बालक यीशु का जन्म मानवों के उत्थान व उनकी सोच बदलने के लिए हुआ था. परंतु आज के दौर में एक बार फिर हमें अपनी सोच बदलनी होगी. हम सभी समाज के विकास के लिए कार्य करें. जरूरतमंदों का सहयोग करें. ईश्वर के बताये मार्ग पर चलें. तभी समाज का कल्याण होगा. आज समाज जिस दौर से गुजर रहा है, हम सबों को एक होने की जरूरत है. सीजेएम व जीइएल चर्च में भी क्रिसमस पर्व पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. मौके पर पास्टर नरेंद्र बेसरा, इमानुवल मिंज, बेरनार्ड कुजूर, रायोम लकड़ा, निमरोद्ध एक्का, अनिल डांग, विमल कंडुलना, अमित कंडुलना सहित कई लोग थे.