प्रभु के बताये मार्ग पर चलें : फादर फिलिप
25 गुम 11 में, नवडीहा चर्च में बनाया गया चरनी.घाघरा. प्रखंड के नवडीहा चर्च में क्रिसमस पर्व पर मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. फादर फिलिप तिग्गा ने कहा कि आज खुशियों का दिन है. हम सभी मिल कर क्रिसमस पर्व की खुशियां मनाये. प्रभु यीशु के जन्म के संबंध में कहा कि जब धरती […]
25 गुम 11 में, नवडीहा चर्च में बनाया गया चरनी.घाघरा. प्रखंड के नवडीहा चर्च में क्रिसमस पर्व पर मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. फादर फिलिप तिग्गा ने कहा कि आज खुशियों का दिन है. हम सभी मिल कर क्रिसमस पर्व की खुशियां मनाये. प्रभु यीशु के जन्म के संबंध में कहा कि जब धरती पर बुराई चरम पर था. चारों ओर त्राहिमाम् था. लोग अंधकार व बुराई में फंस गये थे. ऐसे समय में मनुष्य के इस दुख को ईश्वर ने समझा. ईश्वर ने मानवों की मुक्ति के लिए अपने प्रिय पुत्र बालक यीशु को धरती पर अवतरित किया. बालक यीशु धरती पर अवतरित होते ही बुराई के खिलाफ आवाज उठाये. यीशु ने खुद कष्ट सह कर मानव जाति को सही राह दिखायी. आज हम सभी प्रभु यीशु के संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करें. उनके बताये हुए मार्ग पर चलें. विकास के लिए हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी होगी. मौके पर फादर एडवर्ड टोप्पो, फादर डेविड कुजूर, विजय टोप्पो, सुनीता एक्का, अगाथा केरकेट्टा, नम्रता एक्का, जेनेविभा एक्का, प्रमिला तिर्की, रूडोल्फ केरकेट्टा सहित कई लोग थे.