ग्रामीणों ने चोर को पुलिस के हवाले किया
भरनो. थाना क्षेत्र के टेड़गाटोली स्थित भूखा उरांव के घर में चोरी की घटना को अंजाम देनेवाले चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. भूखा उरांव के घर से चोर ने चांदी के पांच चुड़ी, एक सिकड़ी, एक सिक्का व 12 हजार रुपये नगद सहित दो मुर्गा की चोरी की थी. […]
भरनो. थाना क्षेत्र के टेड़गाटोली स्थित भूखा उरांव के घर में चोरी की घटना को अंजाम देनेवाले चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. भूखा उरांव के घर से चोर ने चांदी के पांच चुड़ी, एक सिकड़ी, एक सिक्का व 12 हजार रुपये नगद सहित दो मुर्गा की चोरी की थी. भूखा उरांव ने चोरी की घटना के बारे में जब जांच की तो पता चला कि गांव के ही बबलु नामक युवक ने चोरी की है. इसके बाद भूखा जब बबलु को ढूंढ़ने निकला तो पता चला कि बबलु पोखराटोली गया हुआ है. भूखा अपने घर के अन्य सदस्यों को लेकर तुरंत पोखराटोली गया. उस समय बबलु चोरी के मुर्गा को बनवा कर खा रहा था. भूखा ने बबलु को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में बबलु ने पुलिस को बताया कि चोरी के जेवर को उसने गौरी शंकर नामक व्यक्ति के दुकान पर बेचा है. पुलिस ने गौरी शंकर के दुकान से जेवर बरामद कर लिया है.