बड़े नेताओं ने सहयोग नहीं किया : अध्यक्ष
25 गुम 32 में शिवकुमारगुमला. कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवकुमार भगत टुनटुन ने गुमला जिले के तीनों सीट से कांग्रेस की हार पर कहा है कि कई बड़े नेताओं ने चुनाव के दौरान सहयोग नहीं किया. जिससे पार्टी को जितना लाभ मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल सका. यदि चुनाव के दौरान पार्टी के […]
25 गुम 32 में शिवकुमारगुमला. कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवकुमार भगत टुनटुन ने गुमला जिले के तीनों सीट से कांग्रेस की हार पर कहा है कि कई बड़े नेताओं ने चुनाव के दौरान सहयोग नहीं किया. जिससे पार्टी को जितना लाभ मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल सका. यदि चुनाव के दौरान पार्टी के बड़े नेताओं के सहयोग की बात है तो सिर्फ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत का साथ मिला. ये लोग गुमला में आकर चुनाव प्रचार भी किये. परंतु कांग्रेस की जो नीतियां है, उसे गांव तक नहीं पहुंचा सके हैं. साथ ही चुनाव के दौरान तालमेल की कमी भी रही है. हालांकि चुनाव के दौरान मैंने व गुमला के मेरे पार्टी के हर पदाधिकारी ने मेहनत की है.