कामडारा में क्रिसमस पर्व मनाया
कामडारा : संत पात्रिक चर्च कामडारा में क्रिसमस पर्व पर मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. फादर एम गुड़िया द्वारा मिस्सा पूजा कराया गया. इसके बाद प्रभु यीशु के बाल रूप का लोगों ने चुंबन किया और सुख, शांति व अमन चैन के लिए प्रार्थना की. फादर गुड़िया ने कहा कि क्रिसमस भाईचारगी, आनंद एवं […]
कामडारा : संत पात्रिक चर्च कामडारा में क्रिसमस पर्व पर मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. फादर एम गुड़िया द्वारा मिस्सा पूजा कराया गया. इसके बाद प्रभु यीशु के बाल रूप का लोगों ने चुंबन किया और सुख, शांति व अमन चैन के लिए प्रार्थना की. फादर गुड़िया ने कहा कि क्रिसमस भाईचारगी, आनंद एवं खुशी का पर्व है. यह मानव बनने की सार्थकता का पर्व है.
क्रिसमस दीनता एवं नम्रता का पर्व है. सभी एक दूसरे से मिल कर रहे. मौके पर एसएल वोदरा सहित कई लोग थे. वहीं जीइएल चर्च कोटबो में पादरी ओबेद सोरेंग ने पूजा कराया और उन्होंने प्रभु यीशु के जन्म काल का संदेश दिया. रोमन कैथोलिक चर्च में फादर गाब्रियल व फादर अजीत की अगुवाई में पूजा हुआ.