भरनो: विदेशी शराब की भट्ठी का उदभेदन

शराब बनाने की मशीन, 12 पेटी नकली विदेशी शराब व चार ड्राम स्प्रिट बरामदभरनो. भरनो थाना के मठतुरीअंबा गांव स्थित रंजन के घर में रात आठ बजे छापामारी कर पुलिस ने अवैध नकली विदेशी शराब की भट्ठी का उदभेदन किया है. पुलिस ने भट्ठी को तोड़ दिया है. वहीं घर से शराब बनाने की मशीन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 9:03 PM

शराब बनाने की मशीन, 12 पेटी नकली विदेशी शराब व चार ड्राम स्प्रिट बरामदभरनो. भरनो थाना के मठतुरीअंबा गांव स्थित रंजन के घर में रात आठ बजे छापामारी कर पुलिस ने अवैध नकली विदेशी शराब की भट्ठी का उदभेदन किया है. पुलिस ने भट्ठी को तोड़ दिया है. वहीं घर से शराब बनाने की मशीन, 12 पेटी नकली विदेशी शराब व चार ड्राम स्प्रिट मिला है. जिसे पुलिस जब्त कर लिया है. वहीं भट्ठा संचालक का अभी तक पता नहीं चला है. जबकि घर मालिक रंजन कुजूर फरार है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने व भट्ठा संचालक को पता करने में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि तुरअंबा गांव में बड़े पैमाने पर नकली विदेशी शराब बना कर उसे मार्केट में सप्लाई किया जा रहा था. जानकारी के अनुसार भरनो पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मठतुरीअंबा गांव में अवैध रूप से नकली विदेशी शराब बनाने की भट्ठी चल रही है. इस सूचना के बाद पुअनि तीर्थ राज तिवारी पुलिस बल के साथ तुरीअंबा पहुंचे. पुलिस के पहुंचते ही रंजन अपने घर से भाग निकला. पुलिस ने घर की तलाशी की तो बड़े मामले का खुलासा हुआ.

Next Article

Exit mobile version