22 दिसंबर को सिसई में रवि ताम्रकार की हत्या हुई थी
गुमला : सिसई थाना क्षेत्र के भदौली गांव निवासी 20 वर्षीय रवि ताम्रकार हत्याकांड मामले में सिसई थाने में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें सिसई के दामोदर सिंह, सतन उरांव, जुले उरांव, परमेश्वर साहू व अरविंद सिंह को आरोपी बनाया गया है. ज्ञात हो कि 22 दिसंबर की रात को आरोपियों ने रवि को घर से बुला कर ले गये.
इसके बाद दो गोली सीने में दाग दिया. जिसमें उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी. रवि की हत्या करने वाले सभी उसके ही दोस्त हैं. पार्टी मनाने के बाद घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना के विरोध में 23 दिसंबर को आक्रोशित लोगों ने सिसई मुख्य सड़क को जाम भी किया था. इस मामले में पुलिस एक आरोपी परमेश्वर साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
नौ लोगों पर प्राथमिकी
सिसई थाना के भदौली निवासी रवि की हत्या के बाद एक बोलेरो गाड़ी व उसमें रखे कागजात को जला दिया गया था. इस मामले में नगर गांव की रूक्मिणी देवी ने थाने में नौ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गाड़ी में आग लगाने का आरोप लगायी है. इसमें भदौली गांव के छोटेलाल ताम्रकर, गोपाल ताम्रकर, राजेश ताम्रकर, गौतम ताम्रकर, छोटू ताम्रकर, विक्रम ताम्रकर, मुकेश ताम्रकर,अरुण ताम्रकर शामिल है.