नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में गुमला के तीन खिलाड़ी शामिल

27 गुम 10 में खिलाडियों को रवाना करते लोगगुमला. कोलकाता के वर्धमान में 28 से 31 अगस्त तक आयोजित इस्ट जोन सीनियर नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में गुमला जिला के सुमिता तिग्गा, वीणा तिर्की व अमित कुमार कमांडो शामिल होंगे. तीनों खिलाड़ी स्पोर्ट्स एकेडमी गुमला के खिलाड़ी हैं. शनिवार को तीनों खिलाडि़यों को जीत की शुभकामनाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 7:03 PM

27 गुम 10 में खिलाडियों को रवाना करते लोगगुमला. कोलकाता के वर्धमान में 28 से 31 अगस्त तक आयोजित इस्ट जोन सीनियर नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में गुमला जिला के सुमिता तिग्गा, वीणा तिर्की व अमित कुमार कमांडो शामिल होंगे. तीनों खिलाड़ी स्पोर्ट्स एकेडमी गुमला के खिलाड़ी हैं. शनिवार को तीनों खिलाडि़यों को जीत की शुभकामनाओं के साथ कोलकाता के लिए रवाना किया गया. एकेडमी के सचिव सैय्यद जुन्नू रैन ने बताया कि हैंडबॉल में तीनों खिलाडि़यों का काफी बेहतर प्रदर्शन रहा है. इससे पहले भी ये हैंडबॉल के कई प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त कर चुके हैं. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए तीनों खिलाडि़यों ने बहुत मेहनत की है. प्रतियोगिता में निश्चित रूप से मेडल प्राप्त कर गुमला जिला का नाम रोशन करेंगे. मौके पर हफीजउर रहमान, विक्रम राज ठाकुर, अजय उरांव, नेलशन भगत आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version