ओसिएन इलेवन 104 रन से विजयी

सीनियर डिवीजन लीग मैच गुमला. परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में खेले जा रहे सीनियर डीविजन लीग मैच में रविवार को ओसिएन इलेवन ने स्पोर्ट्स एकेडमी गुमला को 104 रन से हरा कर पूरे अंक प्राप्त किया. विजेता टीम के विनीत गुप्ता ने छह ओवर में 14 रन देकर पांच विकेट प्राप्त किया. उसे मैन ऑफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 6:02 PM

सीनियर डिवीजन लीग मैच गुमला. परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में खेले जा रहे सीनियर डीविजन लीग मैच में रविवार को ओसिएन इलेवन ने स्पोर्ट्स एकेडमी गुमला को 104 रन से हरा कर पूरे अंक प्राप्त किया. विजेता टीम के विनीत गुप्ता ने छह ओवर में 14 रन देकर पांच विकेट प्राप्त किया. उसे मैन ऑफ दी मैच दिया गया. इससे पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए ओसिएन इलेवन की टीम पूरे विकेट खोकर 239 रन बनाये. इसमें सौरभ कुमार ने सर्वाधिक 65 बॉल में 11 चौका की मदद से 62 रन बनाये. वहीं गुलशन कुजूर ने 40, कुंदन कुमार ने 30, वरुण गोप ने 25, कमल कुमार ने 21 रन का योगदान दिया. स्पोटर्स एकेडमी की ओर से उस्मान गनी ने दो, ऋषभ कुमार ने दो, देवव्रत कुमार ने दो, आनंद कुमार ने दो व हसन गजाली ने एक विकेट प्राप्त किया. जवाबी पारी खेलने उतरी स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम 135 रन पर सिमट गयी. इसमें फरदीन आलम ने 44, सदाब आलम ने 20, आसिफ आलम ने 18, देवव्रत कुमार ने 12 रन बनाये. ओसिएन की ओर से गेंदबाजी करते हुए विनीत गुप्ता ने पांच, रामाकांत साहू ने चार व कुंदन उरांव ने एक विकेट प्राप्त किया. मैच के स्कोरर रविंद्र गोप था.

Next Article

Exit mobile version