28 गुम 14 में चाय व बिस्कुट वितरण करते सदस्य.गुमला. गुरु गोविंद सिंह फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को सिक्खों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर स्थानीय टावर चौक के समीप बिस्कुट व चाय का वितरण किया गया. गुरु गोविंद सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष दिलदार सिंह ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह सिक्खों के दसवें गुरु थे. उन्होंने समाज की सेवा व सिक्खों को आपसी भाईचारगी व प्रेम का संदेश दिया. हम सभी को उनके बताये मार्गो का अनुसरण कर ग्रहण करने की आवश्यकता है. श्री सिंह ने कहा कि जयंती के अवसर पर चार जनवरी 15 को पालकोट रोड स्थित गुरुद्वारा में विशाल लंगर का आयोजन भी किया गया है. आप सभी समुदाय से अपील है कि लंगर में शामिल होकर लंगर का लुत्फ उठावें. मौके पर सचिव हरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, गुरविंदर सिंह, पप्पू सिंह, छोटू सिंह, राजू सिंह, महेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, जसवंत सिंह, जसवंत कौर, परमजीत कौर, गुरविंदर कौर सहित कई सिक्ख धर्मावलंबी उपस्थित थे.
गुरु की जयंती पर चाय व बिस्कुट का वितरण
28 गुम 14 में चाय व बिस्कुट वितरण करते सदस्य.गुमला. गुरु गोविंद सिंह फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को सिक्खों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर स्थानीय टावर चौक के समीप बिस्कुट व चाय का वितरण किया गया. गुरु गोविंद सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष दिलदार सिंह ने कहा कि गुरु […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है