अध्यक्ष उपेश व महासचिव दुर्जय बने
गुमला जिला पत्रकार संघ का गठन.28 गुम 12 में गुमला के पत्रकारप्रतिनिधि, गुमलागुमला जिला पत्रकार संघ की बैठक रविवार को बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में हुई. इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार विजय आनंद ने की. मौके पर जिला पत्रकार संघ के नयी कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से सभी पदों के लिए चुनाव हुआ. इसमें […]
गुमला जिला पत्रकार संघ का गठन.28 गुम 12 में गुमला के पत्रकारप्रतिनिधि, गुमलागुमला जिला पत्रकार संघ की बैठक रविवार को बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में हुई. इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार विजय आनंद ने की. मौके पर जिला पत्रकार संघ के नयी कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से सभी पदों के लिए चुनाव हुआ. इसमें अध्यक्ष उपेश कुमार पांडेय व महासचिव दुर्जय पासवान को चुना गया. वहीं संरक्षक विजय आनंद, गणपतलाल चौरसिया, हरिओम सुधांशु, जीतेंद्र सिंह, संजीव तिवारी, प्रमोद दास, कार्यकारी अध्यक्ष शशिभूषण गुड्डू, उपाध्यक्ष शहजाद अनवर, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार सोनी व प्रवक्ता संतोष कुमार को बनाया गया. कमेटी गठन के बाद सभी पत्रकारों से एकजुट होकर चलने की अपील की गयी. साथ ही निष्पक्ष ढंग से पत्रकारिता करने, सभी से तालमेल बना कर काम करने व पत्रकारों की समस्या मिल कर दूर करने का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष ने कहा कि नये साल में जिले के सभी 12 प्रखंडों के पत्रकारों की बैठक होगी. जिससे संगठन को और मजबूत किया जायेगा. वहीं जिला स्तर पर जन सूचना विभाग से मिल कर सभी पत्रकारों को प्रेस कार्ड उपलब्ध कराने की पहल की जायेगी. बहुत से लोग बिना पत्रकार होने के बाद भी गाड़ी में प्रेस लिख कर घूम रहे हैं. वैसे लोगों से प्रेस लिखा हुआ बोर्ड हटाने के लिए कहा गया है. बैठक में दीपक राम, दीपक गुप्ता, जगरनाथ पासवान, जॉली विश्वकर्मा, भोला चौधरी त्रिलोकी, निर्मल सिंह, अफताब अंजुम, सुनील चौबे, उस्मान अली, नरेश जायसवाल, सतीश कुमार, हेमंत दुबे, एजाज अहमद आदि मौजूद थे.