सीएम बनने पर रघुवर को बधाई
गुमला. झारखंड राज्य के 10वें मुख्यमंत्री बनने पर रघुवर दास को कोइल विहार कलाकार परिवार ने बधाई दी है. साथ ही आशा व्यक्त की है कि उनके मंत्रित्व काल में लोक कलाकारों को एक स्थायी जगह मिलेगी. बधाई देनेवालों में महावीर साहू, रामउचित सिंह, मो जान राय, महमुद अंसारी, बसंती देवी, संजना कुमारी, मनोज राम […]
गुमला. झारखंड राज्य के 10वें मुख्यमंत्री बनने पर रघुवर दास को कोइल विहार कलाकार परिवार ने बधाई दी है. साथ ही आशा व्यक्त की है कि उनके मंत्रित्व काल में लोक कलाकारों को एक स्थायी जगह मिलेगी. बधाई देनेवालों में महावीर साहू, रामउचित सिंह, मो जान राय, महमुद अंसारी, बसंती देवी, संजना कुमारी, मनोज राम सहित कई लोग शामिल हैं.