जनोपयोगी योजनाओं को प्राथमिकता दें : बीडीओ

घाघरा. कृषि योजनाओं के चयन को लेकर प्रखंड सभागार घाघरा में सोमवार को बीडीओ अरुण उरांव की अध्यक्षता में जनसेवकों व कृषि मित्रों की बैठक हुई. बीडीओ ने कहा कि वार्षिक योजना के लिए ग्रामसभा के माध्यम से सार्वजनिक और जनोपयोगी योजनाओं का चयन कर 10 जनवरी तक रिपोर्ट जमा करना है. कृषि उपयोगी योजनाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 7:03 PM

घाघरा. कृषि योजनाओं के चयन को लेकर प्रखंड सभागार घाघरा में सोमवार को बीडीओ अरुण उरांव की अध्यक्षता में जनसेवकों व कृषि मित्रों की बैठक हुई. बीडीओ ने कहा कि वार्षिक योजना के लिए ग्रामसभा के माध्यम से सार्वजनिक और जनोपयोगी योजनाओं का चयन कर 10 जनवरी तक रिपोर्ट जमा करना है. कृषि उपयोगी योजनाओं के चयन से किसानों को अधिक लाभ मिलेगा. इसलिए कृषि उपयोगी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर ग्रामसभा में लायें. मनरेगा में वार्षिक योजना वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए ग्रामसभा में तालाब निर्माण, भूमि समतलीकरण, भूमि विकास योजना अंतर्गत परती भूमि में कृषि कार्य के लिए लाभुक कृषकों को प्रति हेक्टेयर चार हजार रुपये प्रोत्साहर राशि दिया जायेगा. वहीं केसीसी की चर्चा करते हुए बीडीओ ने केसीसी के लाभुकों के चयन में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि 2300 लाभुकों करना है. बैठक में एनओ राय, मृत्युंजय सिंह, आइपी पांडेय, रत्नेश कुमार, बीरबल उरांव, सावित्री देवी, सीमा देवी, नसीम अंसारी, प्रदीप गोप, जन्मेजय सिंह, सुरेश उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version