पिकनिक स्थलों पर पुख्ता सुरक्षा दें
डेंजरस जोनवाले पिकनिक स्पॉटों पर लगेगा साइन बोर्ड गुमला : राज्य के प्रधान सचिव सजल चक्रवर्ती ने सोमवार को एनआइसी भवन में पिकनिक स्पॉट, जेल में बंद बंदियों, अलाव की व्यवस्था और अधिकारियों के गांव के दौरा सहित विभिन्न बिंदुओं पर जिला व पुलिस प्रशासन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस किये. शुरू में प्रधान सचिव ने […]
डेंजरस जोनवाले पिकनिक स्पॉटों पर लगेगा साइन बोर्ड
गुमला : राज्य के प्रधान सचिव सजल चक्रवर्ती ने सोमवार को एनआइसी भवन में पिकनिक स्पॉट, जेल में बंद बंदियों, अलाव की व्यवस्था और अधिकारियों के गांव के दौरा सहित विभिन्न बिंदुओं पर जिला व पुलिस प्रशासन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस किये. शुरू में प्रधान सचिव ने अधिकारियों से जिले की स्थिति के बारे में जानकारी ली. जिला से एसपी भीमसेन टुटी, एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा व प्रशिक्षु आइएएस सूरज कुमार शामिल थे.
इसके बाद गुमला जिला के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर चर्चा करते हुए कहा कि नये साल की खुशियां मनाने के लिए प्राय: सभी पिकनिक स्पॉटों पर टूरिस्टों का जमावड़ा लगेगा. इस दौरान टूरिस्टों के सुरक्षा की पूरी व्यवस्था करें. कई पिकनिक स्पॉट ऐसे हैं, जहां झरना, नदी, जलप्रपात है. उन स्थानों पर टूरिस्ट नहाने की भी इच्छा रखते हैं और गहराई का अनुमान लगाये बिना ही पानी में उतर जाते हैं. ऐसी स्थिति में बड़ी घटना घट सकती है. इसलिए स्वीमिंग कॉस्टयूम के बिना पानी में उतरने की अनुमति न दें.
हो सके तो वैसे स्थानों पर तैराकों की व्यवस्था कर लें. साथ ही डेंजरस जोनवाले स्थानों पर साइन बोर्ड लगा दें. ताकि टूरिस्ट डेंजरस जोन की ओर नहीं जाये. वहीं ठंड के प्रभाव को देखते हुए प्रधान सचिव ने कहा कि शहर में विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करायें. यदि फंड की कमी है, तो उसकी जानकारी दें. जल्द ही फंड रिलीज किया जायेगा.