जारी. ठंड का प्रभाव बढ़ने के बाद भी जारी प्रखंड में सामाजिक सुरक्षा के तहत प्रखंड प्रशासन द्वारा कंबल वितरण नहीं कराने से प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. धनी बैगा, पतरस एक्का, अंतु सिंह, बेरना टोप्पो, रामेश्वर बड़ाइक, मदन सिंह, आशा देवी, ननकू नायक, जटा उरांव आदि लोगों का कहना है कि जारी के अलावा लगभग सभी प्रखंडों में रोजाना कंबल का वितरण किया जा रहा है. लेकिन वीर शहीद अलबर्ट एक्का के पैतृक गांव जारी को उपेक्षित किया जा रहा है. यहां अभी तक कंबल वितरण काम शुरू नहीं हुआ है. इन दिनों ठंड काफी बढ़ गया है. रात में अधिक पाला मारता है. लोग पोरा (पुआल) का सहारा लेकर रात गुजारने को विवश हैं. ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से जल्द ही कंबल वितरण कराने और अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है.
जारी में नहीं हो रहा कंबल वितरण, रोष
जारी. ठंड का प्रभाव बढ़ने के बाद भी जारी प्रखंड में सामाजिक सुरक्षा के तहत प्रखंड प्रशासन द्वारा कंबल वितरण नहीं कराने से प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. धनी बैगा, पतरस एक्का, अंतु सिंह, बेरना टोप्पो, रामेश्वर बड़ाइक, मदन सिंह, आशा देवी, ननकू नायक, जटा उरांव आदि लोगों का कहना है कि […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है