ठंड ने पांच लोगों की जान ली

गुमला : तीनकोडरमा: एकलातेहार : एकरांची. गुमला, लातेहार और कोडरमा में पिछले 24 घंटेमें ठंड से पांच लोगों की मौत हो गयी. कोडरमा के मरकच्चो में श्यामलाल राणा (55) और लातेहार के मनिका में बंधु भुइयां (75) की ठंड लगने से जान चली गयी. वहीं गुमला जिले में ठंड ने तीन और लोगों की जान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:02 PM

गुमला : तीनकोडरमा: एकलातेहार : एकरांची. गुमला, लातेहार और कोडरमा में पिछले 24 घंटेमें ठंड से पांच लोगों की मौत हो गयी. कोडरमा के मरकच्चो में श्यामलाल राणा (55) और लातेहार के मनिका में बंधु भुइयां (75) की ठंड लगने से जान चली गयी. वहीं गुमला जिले में ठंड ने तीन और लोगों की जान ली. गुमला के बिशुनपुर के बैठत गांव की सनमईत देवी (55), गुमला प्रखंड के असनी गांव के बुधवा उरांव (44) और बसिया प्रखंड के बानागुटू गांव के दिगंबर सिंह (38) की मौत पिछले 24 घंटे में हो चुकी है. जिले में पिछले एक महीने में ठंड से आठ लोगों की मौत हो चुकी है. बिशुनपुर की सनमईत देवी घर में अकेले थी. पति धर्मवीर खेरवार दूसरे गांव गये थे. सनमईत को ठंड मार दिया. घर में गर्म कपड़े नहीं थे. पति के लौटने से पहले उसने दम तोड़ दिया. दूसरी घटना गुमला शहर की है. बुधवा उरांव दुकानों में पानी भर कर जीविका चलाता था. जहां आश्रय मिलता था, वहीं सो जाता था. सोमवार की रात वह सड़क किनारे सो गया. ठंड लगने से उसकी मौत हो गयी. बसिया से मिली खबर के मुताबिक, बानागुटू गांव दिगंबर सिंह मंगलवार की दोपहर अपने खेत में काम कर रहा था, तभी उसे ठंड मार दिया. बसिया अस्पताल ले जाने के रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version