पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगा चाक चौबंद
डीडीसी व एसडीओ ने बीडीओ व सीओ से बैठक कर दिये निर्देश.मजिस्ट्रेट पिकनिक स्थलों का निरीक्षण करेंगे.30 गुम 18 में बैठक करते डीडीसी, एसडीओ, बीडीओ व सीओप्रतिनिधि, गुमलागुमला जिला के सभी पिकनिक स्थलों पर इस बार नये वर्ष में एक जनवरी को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगा. पिकनिक स्थलों का मजिस्ट्रेट भ्रमण करेंगे. साथ ही नदी […]
डीडीसी व एसडीओ ने बीडीओ व सीओ से बैठक कर दिये निर्देश.मजिस्ट्रेट पिकनिक स्थलों का निरीक्षण करेंगे.30 गुम 18 में बैठक करते डीडीसी, एसडीओ, बीडीओ व सीओप्रतिनिधि, गुमलागुमला जिला के सभी पिकनिक स्थलों पर इस बार नये वर्ष में एक जनवरी को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगा. पिकनिक स्थलों का मजिस्ट्रेट भ्रमण करेंगे. साथ ही नदी व झरनों के समीप प्रशासन द्वारा गोताखोर की व्यवस्था की जायेगी. गत सोमवार को वीडियो कॉन्फं्रेसिंग में राज्य के प्रधान सचिव सजल चक्रवर्ती के पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने का निर्देश देने के बाद डीडीसी अंजनी कुमार व एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा ने मंगलवार को विकास भवन में जिला के सभी प्रखंडों के बीडीओ व सीओ के साथ बैठक की. बैठक में गुमला जिला के सभी पिकनिक स्थलों को चिह्नित कर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा किया गया. डीडीसी ने निर्देश देते हुए सभी बीडीओ व सीओ को कहा कि अपने-अपने संबंधित प्रखंड में प्रखंड स्तर पर पिकनिक स्थलों पर मजिस्ट्रेट नियुक्त करें. साथ ही स्थानीय स्तर पर गोताखोर की भी व्यवस्था कर लें. क्योंकि पिकनिक मनाने के दौरान कई टूरिस्ट ऐसे होते हैं, जो नदी या झरना के पानी की गहराई जाने बिना ही पानी में उतर जाते हैं. ऐसी स्थिति में यदि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना घटने की संभावना रही, तो गोताखोर का मदद लिया जा सकता है. इसके अलावा डीडीसी ने डेंजरस जोनवाले पिकनिक स्थलों पर साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. कहा कि डेंजरस जोनवाले स्थलों पर साइन बोर्ड लगाने के बाद उस ओर किसी को नहीं जाने दें.