सामाजिक मिलन सह सामूहिक वनभोज चार को

सिसई. सिसई प्रखंड छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक प्रखंड अध्यक्ष छेदी साहू की अध्यक्षता में मंगलवार को कन्या मध्य विद्यालय परिसर में हुई. बैठक में चार जनवरी को नागफेनी में आयोजित सामूहिक वनभोज पर सहभागिता पर चर्चा किया गया. छेदी साहू ने कहा कि सामाजिक मिलन सह सामूहिक वनभोज कार्यक्रम में विधि-व्यवस्था कायम रखने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:02 PM

सिसई. सिसई प्रखंड छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक प्रखंड अध्यक्ष छेदी साहू की अध्यक्षता में मंगलवार को कन्या मध्य विद्यालय परिसर में हुई. बैठक में चार जनवरी को नागफेनी में आयोजित सामूहिक वनभोज पर सहभागिता पर चर्चा किया गया. छेदी साहू ने कहा कि सामाजिक मिलन सह सामूहिक वनभोज कार्यक्रम में विधि-व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेवारी सिसई प्रखंड को दी गयी है. उन्होंने वनभोज में लोगों से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की. बैठक में दिनेश उरांव के विस अध्यक्ष बनने पर श्री उरांव व राज्य के नये सीएम रघुवर दास को बधाई दी गयी. वहीं पारिवारिक समस्याओं का समाधान करते हुए सकरौली निवासी पुष्पा देवी व रामप्रसाद साहू के विवाद का निबटारा किया गया. मौके पर लालमोहन साहू, तेजमोहन साहू, रंथु साहू, मोती देवी, बसंती साहू, वीणा देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version