नववर्ष में एग्रो पार्क में उमड़ती है लोगों की भीड़

गुमला : गुमला के ह्रदयस्थली में बसा बिरसा मुंडा एग्रो पार्क मुख्य पिकनिक स्पॉट की सूची में शीर्ष पर है. नववर्ष के शुभ अवसर पर 20 हजार से अधिक लोगों की भीड़ यहां उमड़ती है. खासकर गृहणियां व बच्चों का हुजूम यहां देखने को मिलता है. शहर के बीचो-बीच होने के कारण गुमला के लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 8:28 AM
गुमला : गुमला के ह्रदयस्थली में बसा बिरसा मुंडा एग्रो पार्क मुख्य पिकनिक स्पॉट की सूची में शीर्ष पर है. नववर्ष के शुभ अवसर पर 20 हजार से अधिक लोगों की भीड़ यहां उमड़ती है. खासकर गृहणियां व बच्चों का हुजूम यहां देखने को मिलता है. शहर के बीचो-बीच होने के कारण गुमला के लोग पिकनिक का मजा बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में ही उठाते हैं.
रंग-बिरंगे फूलों की अनूठा संग्रह यहां लोगों का मन मोह लेती है. टॉय ट्रेन, बोटिंग पोइंट, जू पार्क, मछली घर, मनन चिंतन भवन, कैफेटेरिया सहित कई मनोरंजन के साधन उपलब्धहै. हाथी, डॉयनोसोर सहित कई आकर्षक स्टैच्यू बच्चों को खूब भाते हैं. पार्क में लगे झूले का हर उम्र के लोग लुत्फ उठा सकतेहै. एक साथ 15 हजार से अधिक लोग पार्क का भ्रमण कर सकते हैं. बोटिंग प्वाइंट में लोग आसानी से बोटिंग का भी लुत्फ उठाते हैं.
लकड़ी का बना ब्रीज व आकर्षक खजूर वृक्ष में विद्युत सज्जा लोगों का ध्यान बरबस अपनी ओर आकर्षित करती है. जगह-जगह पर पार्क में बैठने का उचित प्रबंध है. जिला प्रशासन द्वारा पार्क की खूबसूरती में किसी प्रकार की कमी नहीं बरती गयी है. बच्चों के लिए विशेष मनोरंजन का साधन उपलब्ध है. म्यूजिक की धुन पर सपरिवार लोग यहां नववर्ष का आनंद उठाते है.
पार्क में विदेशी फूलों का अनूठा संग्रह, गेंदा, चमेली, गुलाब, सूर्यमूखी, चंपा, चमेली सहित अन्य फूलों के बगीचे हैं. पेयजल की समुचित व्यवस्था है. पार्क के बीचो-बीच बिरसा मुंडा की प्रतिमा और पार्क के चारों ओर बना झरना आकर्षण का केंद्र है. निरझर झरने के किनारे यहां लोग शौक से अपनी तसवीर लेते है. नववर्ष के मौके पर पार्क के समीप मेले का माहौल रहता है.

Next Article

Exit mobile version