पांच घंटे तक पड़ा रहा शव, सूंघते रहे कुत्ते

पांच घंटे तक पड़ा रहा शव, सूंघते रहे कुत्ते गुमला शहर के दुंदुरिया मिशन चौक में ठंड से मौत हो गयी थी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के बाहर रख दी दो बजे शव को पोस्टमार्टम रूम के अंदर ले जाया गया गुमला : शहर के दुंदुरिया मिशन चौक में ठंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 8:29 AM
पांच घंटे तक पड़ा रहा शव, सूंघते रहे कुत्ते
गुमला शहर के दुंदुरिया मिशन चौक में ठंड से मौत हो गयी थी
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के बाहर रख दी
दो बजे शव को पोस्टमार्टम रूम के अंदर ले जाया गया
गुमला : शहर के दुंदुरिया मिशन चौक में ठंड से मरे बुधवा उरांव का शव पांच घंटे तक सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर लावारिस हालत में पड़ा रहा. परंतु अस्पताल प्रशासन ने इसकी कोई सुध नहीं ली. आसपास कोई भी नहीं था. वहां घूमनेवाले कुत्ते शव के पास पहुंच कर बैठ गये.
शव को सूंघते नजर आये. जब इसकी जानकारी सीएस को दी गयी, तब शव को उठा कर पोस्टमार्टम हाउस के अंदर ले जाया गया. दिन के तीन बजे शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया. जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे मिशन चौक से शव बरामद करने के बाद पुलिस उसे पोस्टमार्टम हाउस के बाहर रख कर चली गयी. इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी गयी. परंतु अस्पताल प्रबंधन ने बेपरवाह बनी रही. नतीजा शव दरवाजे के पास पड़ा रहा. कफन भी नहीं ढका गया.
मृत के कपड़ा से ही उसे ढक कर छोड़ दिया गया था. दिन के दो बजे पोस्टमार्टम कर्मी सुजीत कुमार पहुंचा, तो उसने कुछ लोगों के सहयोग से शव को अंदर ले गया. इसके बाद पोस्टमार्टम किया गया. तब तक मृतक के परिजन असनी गांव से पहुंच गये थे. शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. इधर सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा ने कहा कि इसमें स्वास्थ्य विभाग की कोई गलती नहीं है. जब शव लाया गया, तो इसकी जानकारी देनी चाहिए थी. परंतु पुलिस प्रशासन ने लापरवाही बरती. चौकीदार भी नहीं था. इधर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि शव को रखने से पहले इसकी जानकारी दी गयी थी. चूंकि परिजनों को सूचना देना था. इसलिए पुलिस उस कार्य में लग गयी.

Next Article

Exit mobile version