गुजर रहे लोगों ने नवजात की आवाज सुनी पर रात होने के कारण ध्यान नहीं दिया
गुमला : शहर के पालकोट रोड शांति नगर से मंगलवार को दोपहर में पुलिस ने एक नवजात का शव बरामद किया है. जन्म के तुरंत बाद नवजात को फेंका गया था. शरीर पर कुत्ते के नोंचने का निशान है. पुलिस के अनुसार ठंड से व कुत्ता के नोंचने से नवजात की मौत हुई है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार अज्ञात महिला द्वारा नवजात को फेंका गया है. पुलिस इसका पता कर रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार की रात को राह गुजरते हुए एक नवजात के रोने की आवाज सुनी थी.
परंतु अंधेरा होने के कारण कुछ नहीं पता चला. सुबह जब लोग उस स्थान पर गये, तो नवजात के शव को देखा. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. थाना के एएसआइ एनके सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. नवजात के शव मिलने की सूचना पर काफी संख्या में लोग पहुंचे. सभी लोग नवजात के शव को देखने के बाद नवजात को फेंकने वाली मां को कोष रहे थे.
मानवता शर्मसार हुई
एक मां ने अपने बच्चे की जान ले ली. यह मानवता शर्मसार करने वाली घटना है. सभी लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं. पुलिस से दोषी को पकड़ने की मांग की है. थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने कहा है कि पुलिस नवजात को फेंकनेवालों का पता कर रही है. शव को पोस्टमार्टम कराया जायेगा.